राजनीती

राहुल को नहीं लगता है डर क्योंकि ईडी और उनके बॉस का सामना करने की आदत हो गई : राउत

पुणे। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ईडी की छापेमारी की आशंका जताई है। इस पर कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी हैं। वहीं शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी को ईडी से डर नहीं लगता है। उन्हें ईडी और उनके बॉस का सामना करने की आदत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हम डरते नहीं, इसलिए लड़ते हैं। ईडी के लोग आएंगे तो उनके लिए चाय-बिस्कुट तैयार हैं। जैसा राहुल गांधी ने कहा था, मेरे घर भी आए थे, तो मैंने भी स्वागत किया था।
राउत ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अजित पवार ने खुद ही बताया है कि वह दिल्ली में किससे मिलने जाते हैं।
संजय राउत ने कहा कि सुनील तटकरे के घर पर ही अजित पवार ने बात की थी। खुद देवेंद्र फडणवीस ने भी यह बात कही है, जो रिकॉर्ड पर है। हमारा इससे क्या संबंध है? फडणवीस दाढ़ी लगाकर सीएम से मिलते थे। हमारे तब के एकनाथ शिंदे मौलवी दिल्ली जाते थे, यह उन्होंने खुद बताया है। हमने राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाया तो अब यह आपको तकलीफ हो रही है। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के दोनों डिप्टी सीएम और वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे वेश बदलकर मुलाकात करते हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। उन्होंने जो बातें कही हैं, वे घटनाएं घटी भी हैं। अब उन्होंने हाथ खड़ा कर दिया है क्योंकि जांच शुरू हो गई है। हम इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे।
राउत ने नितीन देसाई मामले पर कहा कि यह मराठी व्यक्ति का मुद्दा है। इस बारे में कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और वित्त मंत्री को सामने आकर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवसैनिकों का शिवसंकल्प सम्मेलन शनिवार को होने जा रहा है। दुर्भाग्य से पश्चिम महाराष्ट्र में हमें सफलता नहीं मिली। विधानसभा चुनाव में हम पुणे और ग्रामीण क्षेत्र में ताकत के साथ लड़ने लड़ेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में हम तीनों पार्टियां मिलकर लड़ेंगे। शिवसेना के रूप में हम कौन सी सीटें लड़ सकते हैं, इसका आकलन हो चुका है। कोथरुड, हडपसर, वडगांव शेरी, पिंपरी, भोसरी, खडकवासला, खेड आलंदी, जुन्नर में हम चुनाव लड़ेंगे। इन सीटों पर हम लड़कर महाविकास आघाडी के रूप में जीत हासिल कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button