Breaking Newsउत्तर प्रदेश

आगरा एवं क्षेत्रीय कार्यालय एटा के बीच प्रथम चरण का क्रिकेट मैच संपन्न

दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड क्रिकेट स्टेडियम में क्षेत्रीय कार्यालय आगरा एवं क्षेत्रीय कार्यालय एटा के बीच प्रथम चरण का क्रिकेट मैच संपन्न हुआ । जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय आगरा ने एटा को 15 रन से हराकर विजय प्राप्त की।
प्रातः 9 बजे से पहले मैच की शुरुआत में सहायक महाप्रबंधक महोदय आर. के.त्रिवेदी ने दोनों टीमों को संबोधित कर दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया तत्पश्चात दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया, टॉस करवाया और अपनी शुभकामनाएं दीं
एटा ने टॉस जीत कर आगरा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। आगरा ने 20 ओवर में एटा को जीतने के लिए 152 रन का लक्ष्य दिया , इसके पश्चात एटा ने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 136 रन ही बना पाए तथा आगरा ने यह मैच 15 रन से जीत लिया और द्वितीय चरण के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच विनीत बिष्ट रहे , जिन्होंने अपने 46 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 39 रन बनाये और 2 विकेट भी लिए।
इसी मैदान पर अपराह्न 2:00 बजे से आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस और क्षेत्रीय कार्यालय मैनपुरी की टीम के बीच दूसरा मैच खेला गया जिसमें हाथरस की टीम ने टॉस जीता और हाथरस की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । हाथरस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाथरस की पूरी टीम 14 में ओवर में 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इसकी जवाब में मैनपुरी की टीम में पांच ओवर और एक एक गेंद में ही दो विकेट खोकर 66 रन बनाते हुए इस मैच में आठ विकेट से अपनी जीत दर्ज की।
इस दूसरे मैच में मैनपुरी के खिलाड़ी राहुल कुमार को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया उन्होंने 14 बॉल में 38 रन बनाए और अपनी टीम को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

हाथरस के खेल प्रतिनिधि श्री गौरव गुप्ता और आगरा के खेल प्रतिनिधि आशीष गर्ग ने सभी आमंत्रित दर्शकों और स्टाफ कर्मचारियों का खिलाड़ियों के लिए शुभकामना एवं प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और अवगत कराया कि आर्यावर्त बैंक क्रिकेट कप के दूसरे चरण का अगला मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस के मैदान पर दिनांक 17 नवंबर 2024 को क्षेत्रीय कार्यालय आगरा और क्षेत्रीय कार्यालय बांदा की टीम के बीच खेला जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button