विदेश

मंच पर थे दिलजीत दोसांझ और पीछे से अचानक पहुंचे प्रधानमंत्री, देखें वायरल वीडियो…

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कनाडा में आयोजित एक कॉन्सर्ट में एक खास मेहमान की एंट्री हो गई है।

आयोजन से कुछ घंटों पहले ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और दोसांझ की मंच पर मुलाकात हो गई।

इस छोटी सी मीटिंग का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल भी हो रहा है। दोनों ने ही इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। पंजाबी गायक ने लिखा कि विविधता कनाडा की ताकत है।

पीएम ट्रूडो कनाडा के ओंटारियो स्थित स्टेडियम रॉजर्स सेंटर पर दोसांझ से मिलने पहुंच गए। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘शो से पहले दिलजीत दोसांझ को शुभकामनाएं देने के लिए रॉजर्स सेंटर पर रुका। कनाडा एक महान देश है। जहां पंजाब से आकर एक शख्स इतिहास बनाता है। विविधता हमारी सिर्फ ताकत नहीं है। यह एक सुपर पॉवर है।’

दोसांझ ने लिखा, ‘विविधता कनाडा की ताकत है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनते देखने के लिए आए। रॉजर्स सेंटर पर हमारे सारे टिकट बिक गए थे।’

वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि ग्रुप दोसांझ और पीएम ट्रूडो के साथ इकट्ठा होता है और कहता है, ‘पंजाबी आ गए ओए।’ इससे पहले भी दिलजीत की तरफ से शेयर किए गए वीडियोज में रॉजर्स सेंटर में उमड़ी भीड़ नजर आ रही है।

हाल ही में दिलजीत अमेरिका के मशहूर टॉक शो The Tonight Show with Jimmy Fallon पहुंचे थे।

The post मंच पर थे दिलजीत दोसांझ और पीछे से अचानक पहुंचे प्रधानमंत्री, देखें वायरल वीडियो… appeared first on .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button