पटना में अडानी ग्रुप के नाम पर नकली तेल बनाने वाली फैक्ट्री, पुलिस ने माल के साथ किया गिरफ्तार
पटना: देश में इन दिनों उद्योगपति गौतम अडानी के नाम पर काफी सियासत हो रही है. विपक्ष एक सुर में मोदी सरकार पर गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रहा है. इस बीच बिहार की राजधानी पटना में अडानी ग्रुप की कंपनी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अडानी ग्रुप की कंपनी के नाम पर नकली सरसों तेल का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फैक्ट्री में छापा मारा और भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के रैपर और ढक्कन बरामद किए हैं.
सरसों तेल और फॉर्चून ऑयल तैयार करने वाली फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज इलाके में पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों के साथ गुप्त सूचना के आधार पर फैक्ट्री में छापा मारा. पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान अडानी ग्रुप की ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट सरसों तेल और फॉर्चून ऑयल तैयार किया जा रहा था. फैक्ट्री से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के रैपर, ढक्कन और कच्चा माल बरामद किया गया है. ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों ने जब्त सामान की कीमत एक करोड़ रुपये के करीब बताई है.
कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज
वहीं पुलिस ने कॉपी राइट का मामला दर्ज कर फर्जी फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि डुप्लीकेट सरसों तेल और रिफाइंड की पैकिंग करके लोगों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. मार्केट में डुप्लीकेट सरसों तेल और रिफाइंड ऑयल बेचे जाने से कंपनी का सेल काफी कम हो गया था और कंपनी को करोडों रुपये का नुकसान उठाना पड रहा था.