Varun Dhawan का LinkedIn पर डेब्यू, ट्रोलिंग के बाद 4 दिन में डिलीट की प्रोफाइल
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। बीते दिनों उन्होंने प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (Varun Dhawan Linkedin) पर डेब्यू किया। एक तरफ जहां कई लोगों ने उनका स्वागत किया वहीं कुछ लोग ने उन्हें बेरोजगार बुलाना शुरू कर दिया।
लोगों ने किया वरुण धवन को ट्रोल
इस वजह से वरुण धवन को फटाफटा वहां से भागना पड़ा। दरअसल एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा में हैं। 4 दिन पहले उन्होंने लिंक्डइन पर डेब्यू किया था। लेकिन ट्रोलिंग की वजह से उन्हें अपना अकाउंट डिलीट करना पड़ा। दरअसल अभिनेता को अपने लिंक्डइन बायो की वजह से ट्रोल किया जा रहा था। वरुण ने अपने बायो में खुद को 300 करोड़ मेगा हिट्स वाला पैशनेट एक्टर लिखा था जिसकी वजह से लोग उनका मजाक उड़ाने लगे।
अपने नाम के नीचे बायो में उन्होंने खुद को एक्टर, इवेस्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर लिखा। हालांकि, वरुण धवन के प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बनाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगा।
यूजर ने कहा प्रमोशन करने आए हैं
एक यूजर ने कमेंट किया- यह प्रमोशन के लिए है लेकिन अगर यह आइडिया काम कर गया तो बाकी लोग भी उनके नक्शेकदम पर चलेंगे। लोगों ने पहले ही लिंक्डइन पर डांस करके इंस्टाग्राम रील में बदल दिया है।
एक अन्य ने लिखा, 'ये भी हम सब की तरह लिंक्डइन पर लंबी-लंबी छोड़ रहे हैं'। एक और ने लिखा, 'अब इसे भी सीवी भेजना पड़ेगा'। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। हालांकि ऐसा नहीं है वरुण अभी भी लिंक्डइन पर है।
वरुण धवन आने वाले समय में कीर्ती सुरेश के साथ बेबी जॉन में नजर आएंगे। फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वो जाह्नवी कपूर के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में भी नजर आएंगे।