राजनीती

AIMIM ने दिया BJP की सरकार रोकने का शानदार फार्मूला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत किसी के गले नहीं उतर रही है। वहीं भाजपा भी अपना सीएम बनाने की फिराक में है। ऐसे में एआइएमआइएम के नेता और प्रवक्ता सैयद असीम वकार ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से रोकने के लिए एक नया फॉर्मूला तैयार कर लिया है और उन्होंने राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे तथा शरद पवार से इस बात की अपील की है कि अगर महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के सरकार रोकना चाहते हैं तो उनको उनके द्वारा सजाए गए इस फार्मूले पर काम करना चाहिए। उनकी इस पहल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का भी सहयोग मिलेगा।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के वरिष्ठ नेता सैयद असीम वकार ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपनी कुर्सी छोड़ने नहीं चाहते हैं और भारतीय जनता पार्टी अपने मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठने की कोशिश कर रही है। ऐसे में विपक्षी गठबंधन के पास यह मौका है कि एकनाथ शिंदे की महत्वाकांक्षा को शांत करने के लिए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी वाला ही फार्मूला इस्तेमाल किया जाए। भाजपा के नेताओं को उनकी भाषा में जवाब दे दिया जाए।
सैयद असीम वकार ने कहा कि एकनाथ शिंदे के पास 57 विधायक है और अजित पवार वाले गुट के पास 41 विधायक हैं। इस तरह से दोनों को मिलाकर 98 विधायक हो जाती है। अगर कांग्रेस पार्टी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार गुट के विधायकों की संख्या देखें तो इनको मिलाकर कुल 48 विधायक हो जाते हैं। जो सरकार बनाने के लिए पर्याप्त हैं।
इस फार्मूले को सफल बनाने के लिए शरद पवार को अपने भतीजे अजित पवार से बात करनी होगी और राहुल गांधी तथा उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे को अपने साथ लेकर मनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो भारतीय जनता पार्टी का खेल बिगड़ा जा सकता है और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर रखा जा सकता है।
हालांकि सैयद असीम वकार ने कहा कि अब यह सब राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार के हाथ में है। इन लोगों के पास समय बहुत कम है। जल्दी से जल्दी इस फार्मूले पर सोचने और काम करने की जरूरत है। अगर भारतीय जनता पार्टी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है तो इस मौके को लपक लेना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी को उसी के अंदाज में जवाब देने की कोशिश करनी चाहिए।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button