राज्य

आंखों में जलन दिल्ली की हवा में जहर रेड जोन में 9 इलाके एक्यूआई 400 के पार

नई दिल्ली । दिल्ली में जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो गया है, जहां के 9 इलाके रेड जोन में हैं और एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है। ऐसे में लोगों को आंखों में जलन और सांस से संबंधित समस्याएं हो रही है, जिससे दिल्ली वालों को जूझना पड़ रहा है। दिल्ली में प्रदूषण से हालात ठीक होने के बजाय और खराब होते जा रहे हैं, जहां के कई इलाकों का एक्यूआई लेवल बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा हुआ है। दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है। वैसे-वैसे प्रदूषण में और इजाफा हो रहा है। दिल्ली की हवा में जहर घुलता जा रहा है। हालांकि आज हालात कल से थोड़े बेहतर हैं, जहां कल दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार था तो वहीं आज थोड़ा कम है। दिल्ली का एक्यूआई 420 था, जिसमें रविवार को थोड़ी कमी आई लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई अभी भी 400 के पार बना हुआ है, जहां लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो गया है। दिल्ली की हवा में जहर घुला हुआ है, जो दमघोटू हो गई है। सोनिया विहार समेत 9 इलाकों में हवा का स्तर बहुत ज्यादा खराब है। इसमें विवेक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, द्वारका सेक्टर 8, आनंद विहार, अशोक विहार, अलीपुर, बवाना ये सभी ऐसे इलाके हैं, जहां का एक्यूआई 410 से ऊपर है। वहीं आईजीओ एयरपोर्ट का एक्यूआई 325, दिलशाद गार्डन का एक्यूआई 385, आईटीओ का एक्यूआई 327, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का एक्यूआई 351, लोधी रोड का एक्यूआई 302, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का एक्यूआई 378, मंदिर मार्ग का एक्यूआई 338, मुंडका का एक्यूआई 398, नजफगढ़ का एक्यूआई 324,पंजाबी बाग का  एक्यूआई 379, आर के पूरम  का एक्यूआई 380, रोहिणी का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में 393, शादीपुर का एक्यूआई 390, सीरीफोर्ट का एक्यूआई 363 है। यही नहीं दिल्ली के आया नगर का एक्यूआई 313, बुराड़ी क्रॉसिंग का एक्यूआई 363, दिल्ली के मशहूर चांदनी-चौक का एक्यूआई 365, मथुरा रोड़ 360, कर्णी सिंह का एक्यूआई 371 और डीटीयू का एक्यूआई 375 है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का जानने के बाद, आपको अंदाजा हो गया होगा कि दिल्ली कितनी गंभीर स्थिति में है और यहां की हवा में कितना जहर घुला हुआ है। प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button