खेल

IND vs SA: संजू सैमसन ने 5 मैचों में किया कमाल, टी20 के सबसे बड़े किंग साबित हुए

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे मैच में साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया। मैच में भारत के ओपनर संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली और शतक जमाया। उनके अलावा तिलक वर्मा ने भी शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि, संजू ने इस मैच में कुछ ऐसे काम कर दिए जिससे उन्होंने बता दिया की टी20 के असली किंग तो संजू ही हैं।

संजू ने इस सीरीज में गजब बल्लेबाजी की। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में शतक जमाया। इसके बाद अगले दो मैचों में वह खाता तक नहीं खोल पाए। आखिरी मैच में संजू ने फिर शतक जमा दिया। यानी इस सीरीज में संजू का बल्ला चला तो निकला शतक नहीं तो जीरो पर आउट होकर लौट दिए।

संजू ने बनाए रिकॉर्ड

संजू का ये टी20 इंटरनेशनल में तीसरा शतक है। ये तीनों शतक उन्होंने इसी साल बनाए हैं। देखा जाए तो बीती पांच पारियों में उनके बल्ले से ये तीन शतक निकले हैं। संजू एक ही साल में तीन टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। संजू ने इस मैच में 56 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और नौ छक्के मारे और 109 रन बनाए। संजू भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

इस सीरीज में संजू ने कुल 19 छक्के मारे। इसी के साथ वह भारत के लिए एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। संजू ने अपना पहला शतक कुछ महीने ही पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में बनाया था। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा का नाम है जिनके नाम पांच टी20 शतक हैं।

तिलक के साथ रिकॉर्ड साझेदारी

इस मैच में संजू ने तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। ये टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी भी हैं। ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। तिलक ने 47 गेंदों पर नौ चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button