उत्तराखण्डराज्य

स्वयं संस्था ने दिया ईको फ्रैंडली दीपावली मनाने का संदेश दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून। आज स्वयं संस्था द्वारा वेदारंभ मांटेसरी स्कूल ओंकार रोड देहरादून पर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित छात्र एवं छात्राओं से इको फ्रेंडली दीपावली मनाने की अपील की गई । इस अवसर पर पेंटिंग एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । स्वयं संस्था की ओर से सुश्री सोनाली चौधरी ने समस्त प्रतिभागियों , उपस्थित प्रबुद्ध जनों एवं संस्था के सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें संबोधित करते हुए कहा दीपों के त्यौहार दीपावली को हमें सब के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए । त्यौहार के अवसर पर ऐसे सामान एवं पटाखों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे प्रदूषण बढ़ता हो और हमारा वातावरण दूषित होता हो ।पटाखों को जलाने से बहुत अधिक धुंआ निकलता है और उससे होने वाले प्रदूषण से अनेकों बीमारियां हो जाती हैं ।
इस पावन अवसर पर श्रीमती मंजू सक्सेना ने कहा कि हमें स्वदेशी चीजों का ही उपयोग करना चाहिए । इससे हमें खुशी तो मिलती ही है साथ ही मिट्टी के दीए , लड़ियां , झालर एवं अन्य सजावटी सामान बनाने वाले कारीगरों को भी रोजगार उपलब्ध होता है । दीपों के त्यौहार पर हमें उन लोगों की भी मदद करनी चाहिए जो आर्थिक तंगी के कारण इस पर्व को मनाने में असमर्थ रहते हैं । इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को देश पर जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के नाम भी दिए जलाने की एवं पर्याप्त सावधानी बरतते हुए त्यौहार का भरपूर आनंद लेने का अनुरोध किया । त्यौहार के मौके पर हमें बाजार की बनी हुई खाद्य पदार्थों का कम से कम उपयोग करना चाहिए । आजकल मिलावट की समस्या आम हो गई है जिसके कारण स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है । अपने आप को सुरक्षित रखकर हमें त्यौहार का भरपूर आनंद लेना चाहिए । दीपावली के शुभ अवसर पर ‘ प्रदूषण मुक्त दीपावाली ‘ विषय पर पेंटिंग और दीप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में कुमारी मीनू प्रथम, कुमारी सोनाक्षी द्वितीय और कुमारी दिव्या तृतीय रही । दीप सज्जा प्रतियोगिता में कुमारी प्रियंका प्रथम , अनिता द्वितीय एवं मानसी तृतीय रहे । इस अवसर पर संस्था की ओर से श्रीमती कौशल्या , श्रीमती कुसुम रानी नैथानी, डा ० उमेश चन्द्र, श्री दिनेश चंद्र , श्रीमती शांति , श्रीमती स्नेह जोशी , श्रीमती इंदु, श्री नितिन , श्रीमती प्रियंका , श्रीमती बीना एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे । संस्था की ओर से विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए तथा उन्हें दीपावली पर्व की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी गईं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button