खेल

WTC पॉइंट्स टेबल अपडेट: एशिया में जीत से दक्षिण अफ्रीका को मिला बड़ा फायदा

साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश को मीरपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। 21 अक्टूबर को शुरू हुए इस टेस्ट मैच के पहले दिन से ही साउथ अफ्रीका के बॉलर्स ने बांग्लादेशी बैटर्स का बुरा हाल किया था। कगिसो रबाडा, केशव महाराज और वियान ने 3-3 विकेट चटकाए थे और टीम को 106 रन पर ढेर कर दिया था।

इसके बाद पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से काइल (114) और वियान (54) रन बनाकर 308 रन का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की टीम ने फिर दूसरी पारी में 307 रन बनाए और फिर साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में आसानी से लक्ष्य हासिल किया। अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में कगिसो ने 6 विकेट लिए। इस मैच में साउथ अफ्रीका की जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ।

WTC Points Table Update: बांग्लादेश को रौंदकर चौथे पायदान पर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम

 

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका चौथे स्थान पर पहुंच गई। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम छठे पायदान पर थी, लेकिन मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतकर ही साउथ अफ्रीका ने लंबी छलांग लगाई। साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 47.62 हो गया। 

WTC Points Table में टॉप पर भारतीय टीम 68.05 पीसीटी के साथ मौजूद है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 62.500 PCT के साथ है। तीसरे नंबर पर श्रीलंका है। उसका पीटीसी अभी 55.560 का चल रहा है। वहीं, साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद बांग्लादेश की टीम सातवें स्थान पर ही है। साउथ अफ्रीका की टीम का PCT में गिरावट आई। उनका जीत प्रतिशत 34.38 से 30.56 हो गया। वह WTC Final की रेस से बाहर हो गई है।

 

टीम मैच जीत हार ड्रॉ कटे प्वाइंट प्वाइंट्स PCT
1. भारत 12 8 3 1 2 98 68.06
2. ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 10 90 62.50
3. श्रीलंका 9 5 4 0 0 60 55.56
4.साउथ अफ्रीका 7 3 3 1 0 40 47.62
5. न्यूजीलैंड 9 4 5 0 0 48 44.44
6. इंग्लैंड 18 9 8 1 19 93  43.06
7. बांग्लादेश 9 3 6 0 3 33 30.56
8. पाकिस्तान 9 3 6 0 8 28 25.93
9.वेस्टइंडीज 9 1 6 2 0 20 18.52

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button