29 या 30 अक्टूबर, कब है धनतेरस? हरिद्वार के ज्योतिषी से जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त
सनातन धर्म में धनतेरस पर्व का विशेष महत्व है. यह पर्व हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है. धनतेरस के दिन बर्तन, आभूषण और वाहन खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन लोग सोने और चांदी से निर्मित आभूषणों की भी खरीदारी करते हैं.वहीं कुछ लोग बाइक या कार की खरीदारी करते हैं. इस साल धनतेरस की तिथि को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन है. कई राज्यों के ज्योतिषी का कहना है कि धनतेरस 29 अक्टूबर को है तो कई जानकारों का कहना है कि 30 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा. धार्मिक ग्रंथो के अनुसार दीपावली से दो दिन पूर्व धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा अर्चना करने की मान्यता है.
कि धनतेरस के त्योहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन का इंतजार लोग साल भर करते हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर को सुबह 10:32 से प्रारंभ हो जाएगी और 30 अक्टूबर की दोपहर 1:15 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार, धनतेरस का पर्व दिन मंगलवार 30 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि में पर्व को मानने पर उसका संपूर्ण फल प्राप्त होता है.
धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त
कि साल 2024 में धनतेरस के त्योहार की उदया तिथि 30 अक्टूबर है. 30 अक्टूबर की प्रातः सूर्योदय से लेकर दोपहर 1:15 तक धन की देवी माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर महाराज की पूजा करने का शुभ मुहूर्त है. इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर महाराज के मंत्रो का जाप और यज्ञ करने पर इसका कई गुना फल प्राप्त होगा. खरीदारी करने के लिए 29 और 30 अक्टूबर दोनों ही दिन शुभ होगें लेकिन यदि धनतेरस की पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त करना चाहते हैं तो 30 अक्टूबर को दोपहर 1:15 तक के धनतेरस की पूजा कर सकते हैं.