Breaking Newsउत्तराखण्ड

सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं की

देहरादून। भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन में धर्मपुर विधानसभा एवं मसूरी विधानसभा में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा विशाल जनसभाएं की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित जनता को अभिनंदन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार समाज में जनता के बीच में केवल  भ्रम फैलाने का काम कर रही है कांग्रेस के लोग बस्तियों में यह भ्रम फैला रहे हैं कि बस्तियां उजाड़ देंगे, घर से बेघर कर देंगे। मित्रों आज इस मंच से मैं यह कह सकता हूं कोई बस्ती नहीं उजड़ेगी। इस विशाल सभा में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। आप सबके बीच में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, मेयर प्रत्याशी भाई सौरभ थपलियाल एवं महानगर में जितने भी पार्षद प्रत्याशी हैं उन सभी सभासद प्रत्याशियों के लिए आप  सब का समर्थन आप सबका आशीर्वाद मांगने के लिए आपके बीच आया हूं। आप सभी जानते हैं भाई सौरभ थपलियाल युवा एवं  छात्र राजनीति से उभरे हुए नेता है और बहुत साधारण परिवार में पैदा हुए एवं उनकी पृष्ठभूमि भी बिल्कुल साधारण ही है यह उभरे हुए नेता ही नहीं बल्कि यह लोगों के हक के लिए संघर्ष करना जानते हैं इनके पास आज शहर के विकास का विजन भी साथ लेकर आए हैं।
मैं इस चुनाव के दौरान सौरभ थपलियाल के चेहरे पर ऐसा आत्मविश्वास पहली बार देखा है जैसे कि मेयर के चेहरे पर होता है और मैं यह कह सकता हूं यह सब आपका आशीर्वाद ही है। आज आप सबके बीच यह आह्वाहन करने आया हूं की 23 जनवरी को मेयर के साथ-साथ भाजपा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाएं। केंद्र में अभी मोदी जी की सरकार है जो कि आम जनमानस की सरकार है प्रदेश में भी आप सब लोगों की सरकार है और निगम में भी आपकी आप सब लोगों की ही सरकार आनी चाहिए और यह ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है। जब यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो यहां के कार्य, विकास की गति तीनगुना हो जाएगी। केंद्र में मोदी जी की सरकार जब बनी,मोदी जी का सपना था कि उनकी सरकार गरीबों  पिछड़ों  वंचित  लोगो के जीवन को बेहतर बनाने का काम करेगी, उनके जीवन में उजाला लाने का काम करेगी।
आजादी के बाद अगर सही मायने में किसी ने ओबीसी समाज, सर्वसमाज की चिंता करते हुए किसी सरकार ने काम किया है तो वह भारत माता के लाल नरेंद्र मोदी जी की सरकार है। ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत का आरक्षण देने का काम है ओबीसी समाज को  प्राथमिकता को देने का काम किया है मोदी जी की प्रकल्पना है कि ओबीसी समाज राष्ट्र की मुख्य धारा में अपनी भूमिका निभाए। मित्रों भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने का काम किया। आप सबके आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है आप सबके वोटो की ताकत से सतत विकास को लक्ष्य की प्राप्ति में पूरे भारत में उत्तराखंड राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
हमने राज्य के विकास के लिए हमारी सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं हमने महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण राज्य आंदोलनकारी के लिए 10ः आरक्षण राज्य में हम धर्मांतरण कानून लेकर आए दंगा रोकने का कानून बनाया  हमने युवाओं की भविष्य की चिंता करते हुए नकल विरोधी कानून भी बनाया है जिसके परिणाम हमारे सामने आए हैं पिछले 3 वर्षों में हमने युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने का काम किया। गरीब माता-पिता के बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार देने का काम किया गया है।
देवभूमि उत्तराखंड में रहने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति धर्म पंत समुदाय का हो इन सबके लिए एक कानून की व्यवस्था की जा रही है बहुत जल्दी उत्तराखंड राज्य को आजादी के बाद उत्तराखंड पहले ऐसा राज्य होगा जिसमें समान नागरिकता कानून लागू किया जाएगा। यह हम सब लोगों के लिए गर्व की बात है मित्रों यह सब आपकी वोट की ताकत है जो हमें ऐसे अहम निर्णय लेने के लिए प्रेरित करती है। मित्रों आप सब लोगों ने लोकसभा के चुनाव में देखा और सुना होगा कि कुछ लोगों के द्वारा समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश की गई कि मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और वह संविधान खत्म कर देंगे इन सब भ्रम को जनता ने नकारते हुए मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया। मोदी जी ने हमेशा आरक्षण का सम्मान किया है। कार्यक्रम में विनोद चमोली के द्वारा ओबीसी सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपके नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास दर को बढ़ाते हुए काम कर रही है विधानसभा धर्मपुर में कई योजनाओं के माध्यम से हमारे प्रत्येक वार्ड को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का काम किया गया है हमें विश्वास है कि हमारे विधानसभा की समस्त जनता सौरभ थपलियाल को अपना आशीर्वाद के साथ सभी वार्डों के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएंगे। कार्यक्रम में महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत जोगिंदर पुंडीर श्याम अग्रवाल अजीत चौधरी मानिक निधि शर्मा सतीश कश्यप कमलेश संजीव सिंघल रमन ओम प्रकाश तेजपाल सैनी एचपी यादव महावीर धीमान कंबोज जसवीर आलोक कुमार सेठी राकेश आर्य आशीष गिरि महेश पांडे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button