राज्य

चिमनी बाई धर्मशाला चौक के निर्माण कार्य से प्रभावित होगा यातायात, एक महीने तक चलेगा काम

फरीदाबाद: ESIC मेडिकल कॉलेज के पास स्थित चिमनी बाई धर्मशाला चौक का निर्माण कार्य शनिवार से फिर से शुरू किया जाएगा. यह कार्य लगभग एक माह तक चलेगा, जिससे इस क्षेत्र के यातायात पर असर पड़ेगा. निर्माण कार्य के चलते शुक्रवार रात से चौक को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा.

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
इस निर्माण कार्य को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एनआईटी तीन स्थित तिकोना पार्क-चिमनीबाई धर्मशाला रोड लगभग तीन किलोमीटर लंबी है, जहां पर यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अब चौक-चौराहों को नए सिरे से संवारने का कार्य किया जा रहा है, जो पिछले करीब दो माह से बंद था. यह कार्य आवश्यक था. क्योंकि हाल ही में चिमनी बाई धर्मशाला चौक पर खुदे गड्ढे में गिरने से एक कार चालक बाल-बाल बचा था.

डीसीपी एनआईटी चौक पर की जाएगी बेरिकेडिंग 
सुरक्षा के लिहाज से शुक्रवार रात से डीसीपी एनआईटी चौक पर बेरिकेडिंग की जाएगी. चिमनीबाई धर्मशाला की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी. इसी प्रकार ESIC मेडिकल कॉलेज से बीकेनेर मिष्ठान भंडार पर भी बेरिकेडिंग की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिमनीबाई धर्मशाला चौक पर निर्माण कार्य के चलते वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए गए हैं. यदि कोई वाहन चालक नियमों की अनदेखी करता है और जबरस्ती जाम लगाने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जाम से बचने इन मार्गों का करें इस्तेमाल
चिमनीबाई धर्मशाला चौक के आसपास जाम से बचने के लिए यातायात पुलिस ने वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए हैं. जैसे कि नीलम चौक से सैनिक कॉलोनी, गुरुग्राम को जाने वाले हल्के वाहन चालक मेट्रो मोड से ESIC चौक होते हुए सैनिक कॉलोनी मस्जिद चौक पहुंच सकते हैं. हाईवे से आने वाले भारी वाहन चालक बाटा हार्डवेयर चौक, वहां से प्याली चौक मस्जिद मोड़ होते हुए गुरुग्राम, एसजीएम नगर और मुल्ला होटल पहुंच सकते हैं. यातायात पुलिस की ओर से सभी चौक चौराहों पर जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है.

ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी
ट्रैफिक डीसीपी ने कहा कि एफएमडीए की ओर से चिमनीबाई धर्मशाला चौक पर निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. चौक पर लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. सभी वाहन चालक नियमों का पालन करें. यह निर्माण कार्य न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button