राज्य

पूर्णिया में डॉक्टरों पर पैथलॉजी जांच, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए जबरन पैसे लेने का आरोप, HIV रिपोर्ट में मिली गड़बड़ी

पूर्णिया: पूर्णिया जिले से इलाज के नाम पर मरीज और परिजनों से धन उगाही का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि डॉक्टर मनमर्जी पैसा लेने के लिए अपनी बताई गई जगहों से पैथलॉजी जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहते हैं. वहीं जब कोई दूसरी जगहों से जांच कराकर आते हैं तो डॉक्टर उसे देखने से मना कर देते हैं. पूर्णिया में एक पैथलॉजी का ऐसा ही कारनामा सामने आया हैं. जिससे मरीज का पूरा परिवार सदमें में चला गया. लाइन बाजार के गुलमोहर हॉस्पिटल की लापरवाही ने एक महिला को रिपोर्ट में HIV पॉजिटिव बता दिया. जिसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. वहीं महिला का पति भी अनजाने भय से आशंकित था.

जांच के नाम पर दबाव बनाने का आरोप
रौटा थाना क्षेत्र के मालोपाड़ा निवासी शहजबी खातून को प्रसव कराने हेतु लाइन बाजार के गुलमोहर हॉस्पिटल में डॉक्टर शाहहीन तनवीर के यहां भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की सलाह दी. जिसके बाद मरीज के परिजन ऑपरेशन कराने को राजी हो गए. मरीज के परिजन मो. मोहसिन आलम ने बताया कि डॉक्टर ने जांच लिखी और हॉस्पिटल के अंदर ही जांच कराने का दबाब डाला.

महिला को बताया HIV पॉजिटिव
हॉस्पिटल के अंदर उनके ही पति जांच घर चलाते हैं, जबकि बाहर जांच सस्ते दर पर हो रही थी. मगर मरीज की स्थिति देख अंदर ही पैथलॉजी जांच कराई. रिपोर्ट देखे के बाद डॉक्टर निशहत अफरोज ने उन्हें HIV पॉजिटिव बताया. उन्होंने कहा कि HIV होने की बात सुनकर पूरा परिवार सदमे में चला गया था. वहीं HIV होने के बाद डॉक्टर द्वारा सुरक्षा के साथ प्रसव कराने के लिए 2 लाख रुपए की मांग की गई. वहीं पीड़ित ने बताया कि 2 लाख नहीं देने पर हॉस्पिटल से डांटकर भगा दिया गया.

दूसरी जगह टेस्ट में निगेटिव आई रिपोर्टबिहरा
हॉस्पिटल से निकाले जाने के बाद वो रेड क्रॉस सोसाइटी जाकर HIV टेस्ट करवाया, जहां रिजल्ट निगेटिव आया. वहीं परिजन मरीज को लेकर दूसरे अस्पताल गए, जहां डॉक्टर ने अपनी संतुष्टि के लिए महिला का फिर HIV टेस्ट कराया, रिपोर्ट फिर निगेटिव आया. वहीं 2 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फिर क्रॉस जांच कराई गई. वहां भी रिपोर्ट निगेटिव आई.

लोगों ने कार्रवाई की मांग की
वहीं परिजन को यह समझते देर नहीं लगी कि HIV के नाम पर उन लोगों से मोटी रकम वसूलने की तैयारी हो रही थी. पूरे मामले को लेकर मरीज के परिजनों ने पूर्णिया सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनोजिया को लिखित आवेदन दिया और डॉक्टर पर उचित कार्रवाई का आग्रह किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button