राज्य

अशोक विहार में पीएम मोदी की रैली, दिल्ली विधानसभा सीट पर क्या असर पड़ेगा?

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से मिशन-दिल्ली का आगाज कर रहे हैं. दिल्ली के अशोक विहार के रामलीला मैदान से विकास सौगात देने के साथ-साथ पीएम मोदी एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान झुग्गी में रहने वालों 1675 लोगों को फ्लैट की चाबी देंगे और साथ ही नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, सरोजिनी नगर में सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइप-II क्वार्टर, नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज सहित कई तोहफे देंगे. इस तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी अपनी पहली रैली अशोक विहार से विकास की आधारशिला रखने के साथ-साथ BJP की जीत का भी आधार रखेंगे?

पीएम मोदी दोपहर सवा 12 बजे के करीब अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत बनी झुग्गी झोपड़ी समूहों के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे. इसके बाद करीब 12 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ऐसे में सवाल यह उठता है कि पीएम मोदी की रैली के सियासी मायने क्या हैं और साथ ही दिल्ली में पीएम मोदी की आज जहां पर पहली रैली है, उस क्षेत्र के विधानसभा सीट का क्या समीकरण है?

पीएम मोदी की रैली के क्या हैं मायने?
पीएम मोदी की अपनी पहली रैली के जरिए दिल्ली में BJP की जीत की मजबूत आधारशिला रखने की स्ट्रेटैजी है. झुग्गी के बदले मकान देने के प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर के सीधे पीएम मोदी की दिल्ली में AAP के मजबूत बन चुके झुग्गी वोट बैंक को साधने की रणनीति है. केंद्र सरकार ने इससे पहले एमसीडी चुनाव के दौरान राजेंद्र नगर के कठपुतली कॉलोनी और कालकाजी के गोविंदपुरी में भी ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के तहत झुग्गी वालों को मकान उपलब्ध किए थे.

मोदी की जहां पर रैली, वहां के समीकरण
पीएम मोदी की पहली रैली अशोक विहार में रखी गई है, जो वजीरपुर विधानसभा सीट के तहत आता है. दिल्ली का यह इलाका आजादी के बाद बसा है. वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना 60 के दशक में की गई थी. नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन के करीब स्थित, वजीरपुर एक प्रमुख वाणिज्यिक और औद्योगिक केंद्र है, जो स्टील फैक्ट्रियों के लिए मशहूर है. वजीरपुर अपने औद्योगिक संपदा और विनिर्माण इकाइयों के लिए प्रसिद्ध है, जो दिल्ली की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाते हैं. वजीरपुर में ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल और अन्य सहित कई तरह के उद्योग हैं. इसके चलते वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र को कारोबारी सीट भी कहा जाता है. वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत अशोक विहार, भारत नगर, केशवपुरम गांव आदि आते हैं. नीमड़ी कॉलोनी, सत्यवती कालोनी, वजीरपुर, बुनकर कॉलोनी, सावन पार्क, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र, जेजे कॉलोनी, वजीरपुर गांव, केशवपुरम, आजादपुर, प्रेमबाड़ी, अशोक विहार फेज-2 यहां के प्रमुख इलाके हैं. वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत दिल्ली नगर निगम के चार वार्ड आते हैं जिनमें निरमी कॉलोनी, सावन पार्क, वजीरपुर, अशोक विहार शामिल है.

वजीरपुर सीट पर जीत का ट्रैक रिकॉर्ड
वजीरपुर विधानसभा सीट पर पहली बार 1993 में चुनाव हुए थे तब यहां कांग्रेस के दीपचंद बंधु विधायक चुने गए थे. इसके बाद से वजीरपुर सीट पर 7 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और अब आठवीं बार होने जा रहा है. इस सीट पर अभी तक का ट्रैक देखें तो 1993 और 1998 में कांग्रेस जीती थी. इसके बाद 2003 के विधानसभा चुनाव में BJP के मांगेराम गर्ग विधायक चुने गए थे. इसके बाद 2008 में कांग्रेस के हरी शंकर गुप्ता विधायक बने, लेकिन 5 साल बाद फिर यह सीट कांग्रेस के हाथों से निकल गई और BJP ने अपना कब्जा जमाया. 2013 के विधानसभा चुनाव में BJP के महेंद्र नागपाल विधायक बने, लेकिन 2015 में AAP अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही. इसके बाद 2020 में AAP के राजेश गुप्ता जीतकर दिल्ली की विधानसभा पहुंचे. वजीरपुर विधानसभा सीट पर अभी तक सबसे ज्यादा कब्जा कांग्रेस का रहा है. कांग्रेस यह सीट तीन बार जीतने में कामयाब रही है तो BJP और AAP दो-दो बार ही जीत सकी हैं.

2015 में वजीरपुर सीट का नतीजा
AAP के राजेश गुप्ता को 61,208 वोट मिले थे BJP प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागपाल को 39,164 वोट मिले थे कांग्रेस के प्रत्याशी हरि शंकर गुप्ता को 8,371 वोट मिले थे. 2020 में वजीरपुर सीट का नतीजा AAP के राजेश गुप्ता को 57,331 वोट मिले थे BJP के प्रत्याशी महेंद्र नागपाल को 45641 वोट मिले थे कांग्रेस के प्रत्याशी हरिकिशन जिंदल को 3501 वोट मिले थे.

2025 में किसके बीच होगा मुकाबला
वजीरपुर विधानसभा सीट के लिए इस बार मुकाबला काफी रोचक होने जा रहा है. कांग्रेस ने अपनी तेज तर्रार प्रवक्ता रागिनी नायक को वजीरपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है तो AAP ने अपने दो बार के विधायक राजेश गुप्ता पर ही भरोसा जताया है. BJP ने अभी तक वजीरपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन जिस तरह से पीएम मोदी ने अपनी पहली रैली के लिए वजीरपुर के अशोक विहार को चुना है, उसके सियासी मायने को समझा जा सकता है. वजीरपुर विधानसभा सीट पर BJP हर हाल में कमल खिलाने की कवायद करेगी, जिसके लिए सियासी तानाबाना बुना जाने लगा है. इस कारोबारी सीट पर चुनाव में ज्यादा नकदी का इस्तेमाल होने की आशंका होती है. इस बार BJP, कांग्रेस और AAP के लिए इस सीट के अलग ही मायने हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button