मनोरंजन

Pushpa 2 की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम, दो दिन में 400 करोड़ की कमाई

Pushpa 2 Box Office Collection Worldwide Day 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में ऐसा धमाल मचा रही है जैसा इतिहास में कभी कोई फिल्म नहीं मचा पाई है. फिल्म को रिलीज हुए अभी 2 दिन हुआ है और इन दो दिनों में ही फिल्म ने इतने पैसे कमा लिए हैं जो कई सारी बड़ी फिल्में लाइफटाइम नहीं कमा पाती हैं. फिल्म भारत में तो अच्छा कलेक्शन कर ही रही है साथ ही ये फिल्म विदेशों में भी महफिल लूटती नजर आ रही है. फिल्म की कमाई के दो दिन के आंकड़े आ गए हैं और इन दो दिनों में ही फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा बंटोर लिए हैं. अगर फिल्म इसी लय में कमाई करेगी तो क्या बाहुबली और क्या RRR, सारे रिकॉर्ड्स ताश के पत्ते की तरह बिखरते नजर आएंगे.

2 दिन में पुष्पा ने कितने कमाए?

पुष्पा 2 फिल्म ने दुनियाभर में पहले दिन की कमाई का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिल्म ने बाहुबली और आर आर आर के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया और ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बना दिया. फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 275.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इतिहास रच दिया. इसके बाद रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे दिन भी फिल्म ने अपनी इस लय को दुनियाभर में बरकरार रखा है. फिल्म का दो दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये से ज्यादे का हो गया है.

भारत में भी मचाया धमाल

भारत में भी इस फिल्म का अलग ही जलवा नजर आ रहा है. फिल्म ने भारत में दो दिनों में 265.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म को भारत में बहुत प्यार मिल रहा है. इस बार तो फिल्म को साउथ से भी ज्यादा हिंदी में पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने भारत में पहले दिन 164.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरी तरफ फिल्म ने दूसरे दिन 90 करोड़ रुपये कमाए हैं. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन का कलेक्शन तो भारत में डाउन हुआ है लेकिन इसके फिल्म के आंकड़ों की शोभा में कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म का 2 दिनों का कलेक्शन भारत में शानदार है और ऐसा लगता है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में भी कमाई के नए कीर्तिमान रचेगी. फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड मिला है. इसका ये फिल्म फायदा उठा सकती है और सबसे ज्यादा वीकेंड की कमाई वाली फिल्म बन सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button