राज्य

रांची के सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा से दिनदहाड़े दुष्कर्म का प्रयास

रांची: रांची के ब्रांबे स्थित झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस में एक छात्रा से दिनदहाड़े दुष्कर्म का प्रयास किया गया। घटना 4 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे की बताई जा रही है। छात्रा हॉस्टल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में विश्वविद्यालय के ही चार छात्रों ने उसे घेर लिया और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा ने हल्ला मचाना शुरू किया। इसके बाद आरोपितों ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया। किसी तरह छात्रा हॉस्टल पहुंची।

यौन उत्पीड़न मामले को दबाने के आरोप
बीएड प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा ने घटना की सूचना विश्वविद्यालय प्रबंधन को दी। मगर, प्रबंधन ने इसे दबाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस के पास फिलहाल घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इस घटना से आक्रोशित विद्यार्थियों ने गुरुवार को कैंपस में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्र अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले को दबाने और आरोपी छात्रों को बचाने की कोशिश में है।

छात्रा ने ऑनलाइन शिकायत की
घटना की जानकारी मिलने पर संबंधित थाने की पुलिस भी कैंपस पहुंची। पीड़ित छात्रा ने सीयूजे के वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार सहित विश्वविद्यालय प्रशासन से संबंधित सभी अधिकारियों को टैग करते हुए यौन उत्पीड़न और बलात्कार के प्रयास के संबंध में ऑनलाइन शिकायत भी की है। उसने कहा है कि वह सभी चारों आरोपी छात्रों को पहचान सकती है।

कैंपस और विभागों में सीसीटीवी की मांग
छात्रा ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि इस घटना से हम सभी छात्राएं सीयूजे कैंपस के अंदर और बाहर असुरक्षित महसूस कर रही हैं। छात्राओं ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन से आग्रह किया है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। पूरे कैंपस और सभी विभागों को सीसीटीवी के दायरे में लाया जाना चाहिए। इस घटना के संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क साधा गया, लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button