Aamir Khan के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के अपार्टमेंट के टूटने की वजह क्या है?
Aamir Khan House: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान मुंबई के पाली हिल एरिया में रहते हैं. यहां पर उनका घर है, जो अब टूटने वाला है. उनके घर पर बुलडोजर चलने वाला है और घर रिडेवलप किया जाएगा. 2023 से इसे लेकर प्लानिंग चल रही है. अब उनके घर का काम शुरू हो गया है.
दोबारा बनेगा आमिर खान का घर
बता दें कि आमिर खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसमें 24 अपार्टमेंट हैं जिसमें से 9 आमिर खान के हैं. उनकी बिल्डिंग 40 साल से पुरानी थी इसीलिए इसका रिडेवलपमेंट किया जा रहा है. सोसायटी की Atmosphere Realty के साथ पार्टनरशिप है.
आमिर खान बिल्डिंग के रिडेवलपमेंट प्लान में पूरी तरह इंवॉल्व हैं. नए स्ट्रक्चर में वहां रहने वालों को 55-60 परसेंट ज्यादा एरिया वाले घर मिलने की उम्मीदें हैं. अपार्टमेंट की रिडेवलपमेंट की लागत 80 हजार से 1,25,000 पर स्क्वायर फुट है.
इस फिल्म में दिखे थे आमिर खान
वर्क फ्रंट पर आमिर खान को पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में थी. ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक थी.
इसके बाद उन्होंने फिल्म लापता लेडीज को प्रोड्यूस किया था. वो इस फिल्म में इंस्पेक्टर का रोल भी निभाने वाले थे. लेकिन फिल्म की डायरेक्टर और आमिर की पूर्व पत्नी ने उनकी बजाय रवि किशन को इस रोल में लिया. उन्होंने फिल्म सलाम वेंकी में गेस्ट अपीरियंस भी दी थी.
सितारे जमीन पर लेकर आ रहे आमिर
अब आमिर खान सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं. ये हिट फिल्म तारे जमीन का सीक्वल है. आमिर फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. फिल्म को लेकर अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई हैं.