कीर्तिनगर-मोतीनगर के बीच केबल चोरी, ब्लू लाइन मेट्रो की गति होगी धीमी
Delhi Metro: दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो पर केबल की चोरी का मामला सामने आया है। कीर्तिनगर-मोतीनगर के बीच घटना हुई है। इसकी वजह से मेट्रो के परिचालन पर असर देखने को मिल रहा है। इस घटना के चलते ब्लू लाइन पर मेट्रो धीमी गति से चलेगी। इसे लेकर DMRC ने बयान जारी किया है।
DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है। DMRC ने कहा कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी होने के कारण ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है। असुविधा के लिए खेद है।
DMRC ने "X" पर लिखा, 'मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक हो सकेगी। चूंकि दिन के दौरान प्रभावित खंड पर ट्रेनें प्रतिबंधित गति से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसके मुताबिक ही बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।'
बता दें कि ब्लू लाइन सबसे बिजी मानी जाने वाली लाइन है। इसे दिल्ली मेट्रो का सबसे बिजी रूट भी कहा जाता है। धीमी रफ्तार से मेट्रो चलने की वजह से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।