धर्म

घर में लगा है वास्तु दोष या बढ़ गया है तनाव, मुख्य द्वार पर लटका दें इस खास चीज की पोटली, फिर देखें कमाल!

दुनिया में बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो पैसे को अहमियत नहीं देते. ज्यादातर लोग धन की ओर आकर्षित होते हैं और पैसे कमाने के लिए घर से बाहर निकलते हैं. इसका कारण है स्वयं को और अपने परिवार को सुख सुविधाओं की उपल​ब्ध कराना, जो कि पैसे से आती हैं. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि आपके घर में पैसों की समस्या उत्पन्न हो जाती है और आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते. कई उपायों को आजमाने के लिए बावजूद आपके घर की खुशियों में आग लगने लगती है.

यदि आपके घर का माहौल भी कुछ ऐसा ही है तो आप कुछ सरल चीजों को अपने घर के मुख्य गेट पर लगा सकते हैं, जिससे आपको लाभ मिलेगा. कौन सी है वो चीज और कैसे करना होगा वास्तु का ये उपाय?

नमक की पोटली
आपने अपने घर में नमक रखा देखा होगा और इसका उपयोग खाने में भी खूब किया होगा. अब आपको करना सिर्फ ये है कि इसे एक पोटली में बांधकर अपने घर के मेन गेट पर लटका देना है. ऐसा करने से आपके घर में आने वाली नेगिटिव एनर्जी कम हो जाती है और शुक्र की स्थिति भी मजबूत होती है, जिससे पैसों से संबंधी परेशानियां कम होती हैं.

नमक की पोटली के लाभ
– यदि आपके घर में नकारात्मता अधिक है तो नमक की पोटली से यह दूर होने लगेगी.
– आपकी कुंडल में शुक्र कमजोर है तो इस स्थिति में भी नमक की पोटली वाला उपाय काम आता है.
– नमक की पोटली लटकाने से सिर्फ घर ही नहीं बल्कि आपकी जिंदगी में भी सकारात्मक बदलाव आता है.
– इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन में भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
– यदि आपके घर में किसी प्रकार का वास्तु दोष है तो यह उपाय इससे भी निजात दिलाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button