महाराष्ट्र में सीएम का शपथ ग्रहण आज ? सीएम पद के लिए भाजपा का पलड़ा भारी
मुंबई । महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद महायुति सरकार का शपथ समारोह आज आयोजित होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि केवल मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी बनने वालों के शपथ लेने की संभावना है। कैबिनेट में और कौन शामिल होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कहा कि महायुति नेता और भाजपा नेतृत्व यह तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। सूत्रों की मानें तो 132 सदस्यों वाली भाजपा सीएम पद की दावेदार है। भाजपा का पलड़ा भारी है। शिंदे-पवार की पार्टियों को डिप्टी सीएम से संतोष करना पड़ सकता है। हालांकि दोनों सीएम की दौड़ में शामिल हैं।
चुनाव में 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी
महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी। चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित किये गए। महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी शामिल है। देखा जाए तो महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम बनें। वहीं एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी में से किसी नेता को डिप्टी सीएम का पद दे दे सकते हैं। वजह ये है कि वे वर्तमान में सीएम पद पर मौजूद हैं। ऐसे में वे चाहेंगे कि उनकी पार्टी का कोई नेता डिप्टी सीएम बने। अजित पवार नई सरकार में डिप्टी सीएम बन सकते हैं। विपक्षी महा विकास आघाड़ी सिर्फ 49 सीट ही जीत सका। बीजेपी नेता बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाज के सभी वर्गों ने भाजपा का समर्थन किया। राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर उन्होंने कहा कि महायुति नेता और भाजपा नेतृत्व इस पर फैसला करेगा। उन्होंने कहा आज नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मीटिंग हुई है। हालांकि, मुख्यमंत्री कौन बनेगा उसे लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।