राज्य

दिल्ली विधानसभा सत्र में बस मार्शल का मुद्दा, विपक्ष ने किया जमकर विरोध

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। वंदे मातरम गीत के साथ 15 मिनट देरी से विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई। इस दौरान विभिन्न हादसों के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन भी रखा गया।

वहीं, स्पीकर और विपक्ष के विधायकों के बीच नोकझोंक हुई। स्पीकर ने उनके मुद्दों पर चर्चा कराने की अनुमति नहीं दी। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के साथ सभी भाजपा विधायकों ने वॉकआउट किया। सत्ता पक्ष के विधायक कुलदीप कुमार ने बस मार्शलों के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा शुरू की।

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी सदन में पहुंच गई हैं। उधर, विधानसभा सत्र में सभाकक्ष से वॉकआउट करके नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता सहित अन्य भाजपा विधायक बाहर आ गए।

वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबे समय तक जेल में बंद रहे पूर्व गृह मंत्री सत्येंद्र जैन आज एक आम विधायक के तौर पर सत्र में शामिल हुए।
बता दें कि मौजूदा सियासी परिस्थितियों के चलते पहले से ही हंगामा होने के आसार थे। भाजपा ने विधानसभा में आप सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर रखी है।

भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा पहले ही जनहित के मुद्दों की सूची तैयार कर चुकी है। इसके चलते सत्र के पूरी तरह से हंगामेदार होने की प्रबल संभावना जताई जा रही थी।

भाजपा सूत्रों की माने तो विधानसभा सत्र में सबसे ज्वलंत मुद्दों में कैग की लंबित 12 रपट का सदन पटल पर पेश नहीं किया जाना है। साथ ही वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण की समस्या से लेकर स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण में किए गए कथित भ्रष्टाचार से जुड़े तमाम मुद्दे आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

विधानसभा सत्र में भाजपा का रूख किस तरह का रहेगा, इस पर नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सितंबर में विधानसभा सत्र हुआ था, जिसमें सरकार ने प्रश्नकाल न रखकर विधायकों को जनहित के मुद्दे पर चर्चा करने से पूरी तरह से वंचित रखा था।

इस बार सदन में भाजपा सदस्य सरकार से मांग करेंगे कि वह सत्र में प्रश्नकाल रखे ताकि विधायक जनहित के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जा सके। प्रश्नकाल होने से सरकार से सवालों का जवाब सदन में मांगा जा सकेगा।

बता दें कि विगत दिनों आम आदमी पार्टी सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। वहीं पार्टी ने तीन विधायकों किराड़ी से ऋतुराज झा, मटियाला से गुलाब सिंह एवं सीलमपुर से अब्दुल रहमान का टिकट काट दिया है। देखना यह होगा कि विधानसभा सत्र में उक्त विधायक शामिल होंगे या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button