राजस्थान उपचुनाव 2024: भाजपा ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की, दौसा सीट पर मतगणना विवाद
Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। खींवसर, झुंझुनू, सलूंबर, देवली-उनिया और रामगढ़ का विधानसभा उपचुनाव बीजेपी जीत गई है।
वहीं दौसा में कांग्रेस ने जीत हासिल की है, दौसा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मीणा थे और कांग्रेस ने डीसी बैरवा को मैदान में उतारा था। साथ ही चौरासी से BAP को बढ़त मिली है। इस चुनाव में जिन 7 सीटों पर मतदान हुए उसमें दौसा, खींवसार, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, चौरासी, सलूंबर और अलवर की रामगढ़ सीट है। उपचुनाव में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जिसमें सबसे अधिक मतदान रामगढ़ में 71.45 प्रतिशत हुआ। सबसे कम दौसा में 55.63 प्रतिशत मतदान हुआ।
उपचुनाव में कुल 69 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होगा। इस दंगल में भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी और बीएपी के साथ कुछ अन्य दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। हॉट सीट खींवसर और दौसा के नतीजों पर सबकी नजर है।
झुंझुनू विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी राजेन्द्र राजेंद्र भांबू हैं, वहीं कांग्रेस ने अमित ओला को मौका दिया था। दौसा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मीणा हैं वहीं कांग्रेस ने डीसी बैरवा को मैदान में उतारा था। देवली-उनियारा विधानसभा से कांग्रेस ने केसी मीणा, बीजेपी ने राजेन्द्र गुर्जर को मैदान में उतारा था। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी मैदान में थे।