राज्य

पाटन में रैगिंग के दौरान MBBS छात्र की मौत, घटना के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप

सरकार की लाख सख्ती के बावजूद छात्रों के साथ रैगिंग और उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. गुजरात के पाटन में तो MBBS के छात्र की रैगिंग के दौरान मौत हो गई. इस छात्र को कुछ सीनियर्स ने तीन घंटे तक खड़ा कर दिया था. पाटन के धारपुर स्थित  GMERS Medical College and Hospital के छात्रावास में मृत छात्र की पहचान अनिल मेथानिया के रूप में हुई है. वह इस कॉलेज से MBBS प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. शनिवार रात कॉलेज के ही कुछ सीनियर छात्रों ने रैगिंग के नाम पर उसे टॉर्चर किया. यहां तक कि उसे तीन घंटे तक खड़ा रहने को मजबूर किया गया. इसकी वजह से छात्र गिर कर बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

8 सीनियरों ने तीन घंटे तक खड़ा रखा
कॉलेज के डीन के मुताबिक छात्र के सहपाठियों से संबंध में पूछताछ की गई है. इस संबंध में आरोपी छात्रों के खिलाफ रैगिंग निरोधक समिति ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, बालिसाना थाना पुलिस के मुताबिक छात्र के शव को पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, अन्य छात्रों ने बताया कि 8 सीनियर्स ने मिलकर छात्र को 3 घंटे तक खड़ रहने को मजबूर किया. इसकी वजह से यह घटना हुई है. इस मामले में छात्र के परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन और सरकार में शिकायत दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button